• Mon, Sep 2025

`फॉरेन ट्रिप का है प्लान तो भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना विदेश घूमने का सपना रह सकता है अधूरा!

`फॉरेन ट्रिप का है प्लान तो भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना विदेश घूमने का सपना रह सकता है अधूरा!

Travel With Damaged Passport: फॉरेन ट्रिप के लिए अगर आपका भी प्लान बन रहा है और सारी तैयारियां हो चुकी हैं तो थोड़ा पासपोर्ट को लेकर कुछ नियम जान लीजिए, नहीं तो आपकी ट्रिप अधूरी रह सकती है और आपको एयरपोर्ट से वापस घर आना पड़ सकता है. दरअसल पासपोर्ट को लेकर लोगों का अक्सर यह मानना होता है कि अगर उनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म नहीं हुई है तो उन्हें एयरपोर्ट पर कोई दिक्कत नहीं होगी.

डैमेज्ड पासपोर्ट

यह सवाल कई लोगों के मन में होता है कि अगर उनका पासपोर्ट थोड़ा-सा भी खराब हो जाए, तो क्या उससे यात्रा की जा सकती है? इसका जवाब स्थितियों पर निर्भर करता है. बता दें कि भले ही आपका वीजा वैध हो, लेकिन खराब पासपोर्ट होने पर आपको हवाई अड्डे पर रोक दिया जा सकता है या फिर दूसरे देश में प्रवेश से मना किया जा सकता है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
पासपोर्ट में महत्वपूर्ण हैं ये चीजें

आजकल पासपोर्ट में कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं. इसमें एम्बेडेड चिप्स, होलोग्राम और मशीन-रीडेबल एरिया. अगर ये डैमेज्ड हो जाते हैं तो आपके लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसके चलते स्कैनर डॉक्यूमेंट को सही से रीड नहीं कर पाते हैं और ऐसी स्थिति में आपको ट्रैवल करने से रोका जा सकता है. अगर आपका पासपोर्ट फटा हुआ तो अधिकारी छेड़छाड़ या जालसाजी का भी संदेह कर सकते हैं.