डैमेज्ड पासपोर्ट
यह सवाल कई लोगों के मन में होता है कि अगर उनका पासपोर्ट थोड़ा-सा भी खराब हो जाए, तो क्या उससे यात्रा की जा सकती है? इसका जवाब स्थितियों पर निर्भर करता है. बता दें कि भले ही आपका वीजा वैध हो, लेकिन खराब पासपोर्ट होने पर आपको हवाई अड्डे पर रोक दिया जा सकता है या फिर दूसरे देश में प्रवेश से मना किया जा सकता है.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
पासपोर्ट में महत्वपूर्ण हैं ये चीजें
आजकल पासपोर्ट में कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं. इसमें एम्बेडेड चिप्स, होलोग्राम और मशीन-रीडेबल एरिया. अगर ये डैमेज्ड हो जाते हैं तो आपके लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसके चलते स्कैनर डॉक्यूमेंट को सही से रीड नहीं कर पाते हैं और ऐसी स्थिति में आपको ट्रैवल करने से रोका जा सकता है. अगर आपका पासपोर्ट फटा हुआ तो अधिकारी छेड़छाड़ या जालसाजी का भी संदेह कर सकते हैं.