कार में कितनी तरह की होती हैं लाइट? क्या है सबका नाम
हर कार में कई तरह की लाइट्स लगी होती हैं, जो रात में रोशनी देने से लेकर, सड़क पर संकेत देने और सुरक्षा बढ़ाने तक का काम करती हैं. इनमें सबसे जरूरी हेडलाइट होती है. हेडलाइट्स भी कई तरह की होती हैं. हर हेडलाइट की अपनी खासियत होती है. आइए जानते हैं कि कार में कौन-कौन सी हेडलाइट्स होती हैं और वे कैसे काम करती हैं.