• Wed, Sep 2025

गेहूं भींगने के मामूली विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, महिला समेत चार जख्मी, पटना रेफर

गेहूं भींगने के मामूली विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, महिला समेत चार जख्मी, पटना रेफर

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में बुधवार को गेहूं भींगाने से मना करने पर किसान की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, और परिवार के अन्य चार सदस्यों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों में एक महिला को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। मृतक की पहचान रामसे बिगहा गांव के कैलू यादव के रूप में की गई। उग्र स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी चार थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचे, कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने एक आरोपित रणधीर यादव को गिरफ्तार किया है।

जख्मी विकास कुमार ने बताया कि एक दिन पहले मंगलवार को मेरी मां चिंता देवी घर के समीप पुल पर गेहूं सूखने के लिए दी थी। उसी पुल से पइन में बार-बार कूदकर पड़ोसी दिलीप यादव व रणधीर यादव के घर के लड़के नहा रहे थे, जिससे गेहूं भींगने लगा। चाचा कामेश्वर यादव द्वारा मना करने पर गेहूं को छींटने लगे, विरोध करने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर चाचा का हाथ तोड़ दिया।
इलाज के बाद थाना में आवेदन दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर आरोपितों ने बुधवार की सुबह अचानक घर पर हमला बोल दिया। लाठी व धारदार हथियार से लैस आरोपितों की संख्या आठ- दस थी, सभी परिवार के सदस्यों पर जान मारने की नीयत से लाठियां बरसाने लगे, जिसमें पिता कैलू यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। चिंता देवी, नीतीश कुमार, विकास कुमार, कामेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर कल्पा, सिकरिया, सदर व कड़ौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।

घटना को लेकर गांव में तनाव कायम है। किसान की बेटी ने कहा कि अगर पुलिस मंगलवार की शिकायत को गंभीरता से लेती तो बुधवार की घटना टल सकती थी। हमले के वक्त डायल 112 पर कॉल की, अगर पुलिस कॉल उठा लेती तो भी पिता की जान बच सकती थी। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि दो पड़ोसी मामूली बात पर लड़ गए, जिसमें लाठी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।