अमरैंथस का पौधा (Amaranthus plant)
देखने में सुंदर और अलग है अमरैंथस। इसके परागकण कई लोगों को एलर्जी करते हैं। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसके अलावा, इसमें मौजूद नाइट्रेट और ऑक्सलेट जैसे विषाक्त पदार्थ मवेशियों के लिए भी हानिकारक हैं।
फिलोडेंड्रॉन पौधा
इस अलग आकार वाले इंडोर प्लांट में मौजूद कैल्शियम ऑक्सलेट क्रिस्टल इंसानों के साथ-साथ कुत्ते, बिल्ली जैसे कई जानवरों के लिए भी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करते हैं। अगर यह शरीर के अंदर चला जाए, तो खुजली समेत कई परेशानियां हो सकती हैं।
घर में लिली का पौधा लगाने के नुकसान
आमतौर पर घरों में पाया जाने वाला पौधा है लिली। लेकिन यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करने वाला एक पौधा भी है। अगर इसे खा लिया जाए, तो मौत भी हो सकती है। लिली हृदय, आंखों समेत कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करती है। यह सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि जानवरों के लिए भी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करती है।
ये भी पढ़ें-पूरियों जैसी फूलेगी रोटी, दिनभर रहेगी रुई सी सॉफ्ट, जानें लें ये टिप्स
ये भी पढ़ें- न खरीदें कद्दू-खरबूज के महंगे बीज, इन 3 तरीकों से घर पर ही सुखाकर करें तैयार
डैफोडिल्स पौधा
इस पौधे के सभी हिस्से जहरीले होते हैं। यह एलर्जी और त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा करता है। इसे गलती से भी मुंह में नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से दस्त, उल्टी, पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। कई बार यह मौत का कारण भी बन सकता है।
ये भी पढ़ें- टमाटर लहसुन की चटनी छोड़, 2 मिनट में बनाएं रोस्टेड पेरू चटनी, चाट-चाट कर खा जाएंगे सब