• Mon, Nov 2025

घोंसले से आखिर कैसे निकला 650 साल पुराना जूता? गिद्धों ने ऐसे बचा रखी है इंसानों की सभ्यता

घोंसले से आखिर कैसे निकला 650 साल पुराना जूता? गिद्धों ने ऐसे बचा रखी है इंसानों की सभ्यता

इंसानों की चीजें गिद्ध के घोंसले में क्यों पहुंचती हैं?

आज भी वैज्ञानिकों को आधुनिक घोंसलों में टी-शर्ट और प्लास्टिक जैसी चीजें मिल रही हैं. कभी यह गर्माहट देने के लिए इस्तेमाल होती होंगी तो कभी शायद सजावट के लिए. अमेरिका में भी ओस्प्रे (Osprey) पक्षियों के घोंसलों से रस्सियां और अजीब सामान निकले हैं. एक वैज्ञानिक ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अपने सर्वे में एक Crocs जूता भी मिलाइंसानों की चीजें गिद्ध के घोंसले में क्यों पहुंचती हैं?

आज भी वैज्ञानिकों को आधुनिक घोंसलों में टी-शर्ट और प्लास्टिक जैसी चीजें मिल रही हैं. कभी यह गर्माहट देने के लिए इस्तेमाल होती होंगी तो कभी शायद सजावट के लिए. अमेरिका में भी ओस्प्रे (Osprey) पक्षियों के घोंसलों से रस्सियां और अजीब सामान निकले हैं. एक वैज्ञानिक ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अपने सर्वे में एक Crocs जूता भी मिला