Google TV को मिला AI अपग्रेड
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जेमिनी फिलहाल TCL QM9K सीरीज टीवी पर उपलब्ध है. साल के अंत तक यह Walmart onn. 4K Pro, 2025 Hisense U7, U8, UX और TCL QM7K, QM8K और X11K जैसे नए मॉडलों में भी रोलआउट होगा. पुराने मॉडलों पर इसका इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है.
मूड और ग्रुप के हिसाब से देगा सजेशन
जेमिनी अब यूजर के मूड और जॉनर प्रेफरेंस के आधार पर मूवी और शो सजेस्ट कर सकेगा. यहां तक कि अगर किसी ग्रुप में अलग-अलग लोगों की पसंद अलग हो तो यह कॉमेडी-ड्रामा जैसे मिक्स जॉनर वाली मूवी भी सुझा देगा. इससे कंटेंट देखने का अनुभव और आसान हो जाएगा.
बेहतर सर्च और कंटेंट डिस्कवरी
जेमिनी की सबसे बड़ी खासियत नैचुरल लैंग्वेज समझने की क्षमता है. अब यूजर किसी शो को उसकी जानकारी जैसे कोई डॉयलॉग, सीन या गाना (Vague Descriptions) से भी सर्च कर सकेंगे. साथ ही, यह शो का पिछला सीजन रीकैप कर सकता है और साथ ही रिव्यू, कास्ट और दूसरे डीटेल्स भी बता सकता है. यानी कि कंटेंट देखने से पहले यूजर को उसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी.
YouTube के जरिए नई स्किल सीखने का मौका
सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, जेमिनी सीखने में भी मदद करेगा. अगर कोई यूजर रेसिपी, DIY प्रोजेक्ट या किसी नई स्किल के बारे में पूछता है तो यह तुरंत संबंधित YouTube वीडियो ढूंढकर स्क्रीन पर दिखाएगा. इस तरह Google TV सिर्फ मनोरंजन का नहीं बल्कि नॉलेज का भी जरिया बन जाएगा.