• Tue, Sep 2025

हाथ जोड़कर नमस्ते और ट्रंप की बातों पर घुमाईं आंखें…व्हाइट हाउस में मेलोनी के 3 मोमेंट्स

हाथ जोड़कर नमस्ते और ट्रंप की बातों पर घुमाईं आंखें…व्हाइट हाउस में मेलोनी के 3 मोमेंट्स

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और वोल्दोमीर जेंलेस्की की मुलाकात में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने खूब सुर्खियां बटोरी. 7 देशों के प्रमुखों के साथ हुई इस बैठक में मेलोनी के 3 मोमेंट्स खूब वायरल हो रहे हैं. पहला मोमेंट नमस्ते संबोधन का है तो बाकी के दो मोमेंट्स मेलोनी की आंखों को लेकर है.

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पहले भी अपने मोमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठ गए थे.

व्हाइट हाउस में मेलोनी के 3 मोमेंट्स
1. नमस्ते का संबोधन
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जब व्हाइट हाउस पहुंचीं, तब ट्रंप के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कार से उतरते ही मेलोनी ने नमस्ते का संबोधन किया. मेलोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आमतौर पर यूरोपीय नेता मुलाकात में नमस्ते शब्द का प्रयोग नहीं करते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स मेलोनी के इस संबोधन पर खूब मजे ले रहे हैं.
2. यूक्रेन पर यूटर्न ले लिया
यूक्रेन पर मेलोनी ने बीच मीटिंग में ही यूटर्न ले लिया. मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी चाहिए. उसे दिए बिना शांति संभव नहीं है. मेलोनी ने मीटिंग में पुतिन पर भी निशाना साधा. वहीं जब ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ की तो उन्होंने अपनी आंखों को रोल-रोल घुमा लिया. मेलोनी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

3. मर्ज के बयान पर आंखें तरेरी
जर्मनी के चांसलर फेडरिक मर्ज जब रूस को लेकर बयान दे रहे थे, तब मेलोनी ने अपनी आंखें तरेर दी. मेलोनी को उस वक्त गुस्से में भी देखा जा रहा है. दरअसल, मर्ज समझौते के विषय वस्तु को लेकर कुछ बोल रहे थे. ट्रंप इस दौरान बीच में उन्हें टोकना चाह रहे थे. इसी दरम्यान मेलोनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

मेलोनी को मीटिंग में क्यों बुलाया गया था?
इटली यूरोप का अहम हिस्सा है. मेलोनी इटली की प्रधानमंत्री हैं और रूस-यूक्रेन जंग में सीधी तौर पर शामिल हैं. इटली ने यूक्रेन के लिए अब तक 1 बिलियन डॉलर का हथियार खरीदा है. इटली नाटो मेंबर भी है. यही वजह है कि ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं की जब मीटिंग बुलाई, तो उसमें मेलोनी को भी आमंत्रित किया गया.

इटली एकमात्र यूरोपीय देश है, जिसने ट्रंप के पीस प्लान को सीधे तौर पर स्वीकार किया था. मेलोनी का कहना था कि जंग से सिर्फ नुकसान हो रहा है. जंग को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए.