• Wed, Sep 2025

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए 2 बड़े खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए 2 बड़े खिलाड़ी

आईपीएल का खुमार अब खत्म हो चुका है अब बारी है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की, जिसका आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो पहले ही हो चुका है लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया. यहां बड़ी खबर ये है कि इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं

आर्चर-एटकिंसन नहीं हैं फिट
जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट नहीं हैं, वहीं गस एटकिंसन भी हाल के दिनों में चोटिल हुए. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वो फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, नतीजा ये हुआ कि अब एटकिंसन की जगह जेमी ओवर्टन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. बता दें आर्चर और गस एटकिंसन का ना होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. वो इसलिए क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते थे. एटकिंसन के पास स्विंग कराने की काबिलियत है वहीं आर्चर अपनी पेस और बाउंस से परेशान कर सकते थे. हालांकि वो दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
20-24 जून 2025 – पहला टेस्ट, हेडिंग्ले

2-6 जुलाई 2025 – दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन

10-14 जुलाई 2025 – तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स

23-27 जुलाई 2025 – चौथा टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड

31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – पांचवां टेस्ट, किआ ओवल