भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर ऑलआउट कर दिया. अब इस मैच में भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए. भारत को 5वें दिन 135 रन बनाने हैं.
भारत की जीत की उम्मीदों को सबसे अधिक मजबूती दी ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सुंदर ने जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर का विकेट झटका.
लॉर्ड्स में 190+ रन के सफल रन चेज
लॉर्ड्स में चौथी पारी में 190 से ज़्यादा रन का लक्ष्य केवल 6 बार ही सफलतापूर्वक चेज़ हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में दो बार ऐसा हो चुका है. पिछले महीने, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ करके अपनी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ट्रॉफी जीत ली थी. यह जीत एक ऐसी पिच पर हासिल हुई थी, जो मैच के अंतिम दिनों में काफी समतल हो गई थी.