• Wed, Sep 2025

Infinix Hot 60 5G+ स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, इसमें है 5200mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, जानें कीमत

Infinix Hot 60 5G+ स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, इसमें है 5200mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, जानें कीमत

Infinix Hot 60 5G+ launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपनी Hot Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 60 5G+ कंपनी का नया फोन है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट, 5200mAh बड़ी बैटरी व IP64 रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड जैसे फीर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह फोन Google के Circle to Search, कस्टमाइजेबल AI बटन और इनफिनिक्स के Folax AI असिस्टेंट के साथ आता है।

Infinix Hot 60 5G+ Price in India
इनफिनिक्स हॉट 60 5G+ के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 10,499 रुपये है। फोन को शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

एलन मस्क का नया कारनामा! लॉन्च किया SuperGrok Heavy AI मॉडल, PHD स्तर के सवालों का भी देगा जवाब

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
Infinix Hot 60 5G+ Specification
इनफिनक्स हॉट 60 5G+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट, 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड XOS 15 के साथ आता है।