• Wed, Sep 2025

IPL: कितने दिग्गज आए, कितने दिग्गज गए…सब पर भारी पड़ गए RCB के दो ‘नए नवेले’!

IPL: कितने दिग्गज आए, कितने दिग्गज गए…सब पर भारी पड़ गए RCB के दो ‘नए नवेले’!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जिस टैग के लिए साल 2008 से लड़ रही थी, वो आखिरकार उसे मिल गया. उसके नाम के आगे IPL चैंपियन जुड़ गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम PBKS को 6 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ विराट कोहली का सपना भी पूरा हो गया

जिसे उन्होंने 18 साल से पाला हुआ था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अलावा यही एक ट्रॉफी थी जो कोहली के झोली में नहीं थी.

जब से IPL का जन्म हुआ, तब से कोहली RCB के साथ ही हैं. इस सीजन से पहले तक RCB में हमेशा स्टार खिलाड़ियों की फौज रही. फ्रैंचाइजी में हर वो खिलाड़ी रहा जिसने क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाया. राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जहीर खान, डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज इस लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन इनके रहते हुए भी आरसीबी कभी चैंपियन नहीं बन पाई.

 

दो नए नवेले कौन?

पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए आरसीबी ने इस बार टीम में स्टार खिलाड़ियों की फौज बनाने के बजाय टीम के बैलेंस पर ज्यादा जोर दिया. कप्तान से लेकर मेंटॉर तक की जिम्मेदारी नए नवेले तक को दी गई. इसमें रजत पाटीदार और डीके के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक शामिल हैं. ये दोनों आरसीबी से पहले से जुड़े हुए हैं, लेकिन इस सीजन में उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी.