प्रोफेसर मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की समीक्षा की गई, जिसमें कई ऐसे स्टूडेंट्स का डाटा सामने आया जो एक या दो नंबर के कारण विभिन्न सेमेस्टर में फेल हो गए थे. ऐसे में छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में लिया है. जल्द ही सभी छात्र-छात्राओं की मार्कशीट को अपडेट कर दिया जाएगा. इसके बाद वे इसे डाउनलोड करके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
कर सकते है दरोगा भर्ती के लिए अप्लाई
प्रो. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर मार्कशीट को अपडेट करने का कार्य किया जाएगा, जिससे जो भी युवा उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी अपडेटेड मार्कशीट के आधार पर आवेदन कर सकें. इसके लिए स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए, ताकि जैसे ही उनकी मार्कशीट अपडेट हो, वे ऑनलाइन माध्यम से उसे प्रिंट निकालकर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें.
Buy HDFC ERGO Family Insurance
एड
Buy HDFC ERGO Family Insurance
HDFC ERGO GI
call to action icon
विश्वविद्यालय में किया था छात्रों ने घेराव
बताते चलें कि पूर्व महामंत्री छात्र नेता अंकित अधाना के नेतृत्व में कई जिलों के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करते हुए ग्रेस सिस्टम लागू करने की मांग की थी. अब विश्वविद्यालय ने इसे लागू कर दिया है, जिससे स्टूडेंट्स में खुशी की लहर है. इसका लाभ वर्ष 2021 से नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को मिलेगा.