• Wed, Sep 2025

Jamshedpur News: कोल्हान में बिजली विभाग ने 776 घरों में की छापेमारी, 77 लोगों पर FIR दर्ज

Jamshedpur News: कोल्हान में बिजली विभाग ने 776 घरों में की छापेमारी, 77 लोगों पर FIR दर्ज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बिजली विभाग ने सोमवार को कोल्हान के तीनों जिलों में बड़े बकायेदारों और बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी और जांच अभियान चलाया। जमशेदपुर के बिजली महाप्रबंधक अजीत कुमार के आदेश पर यह अभियान चलाया गया।

जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर क्षेत्रों में कुल 776 घरों में छापेमारी की गई। इनमें से 77 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए। आरोपियों से 14 लाख 68 हजार 702 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। बिजली

Best Retirement Plans for You | Get Monthly Income of ₹ 6.72L
एड
Best Retirement Plans for You | Get Monthly Income of ₹ 6.72L
Axis Max Life
call to action icon
महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला और मानगो डिवीजन में कुल 366 घरों में छापेमारी की गई, जिनमें से 42 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जबकि आरोपियों से 10 लाख 94 हजार 846 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।

इसी तरह, चाईबासा अंचल के चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला में 432 घरों में छापेमारी की गई। 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से 3 लाख 73 हज़ार 856 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। बिजली महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बकाया बिजली बिल का भुगतान करें ताकि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें।