भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस हुई है। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी। जवाब में गंभीर ने कहा कि जाओ, जहां चाहो वहां शिकायत कर लो।
वाकया मंगलवार दोपहर का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी टेस्ट से दो दिन पहले मेहमान टीम को दी जा रही सुविधाओं से गंभीर खुश नहीं थे। उनके और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच सामान्य तरीके से बहुत शांति से बातचीत की शुरुआत हुई। देखते ही देखते बातचीत में आक्रामकता आ गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने जब कई बार फोर्टिस की तरफ उंगली दिखाकर बात की तब माहौल गरमा गया। वह यहां तक कहते हुए सुने गए, 'मुझे मत बताओ कि क्या करना है।'
मामला इतना बिगड़ गया कि बैटिंग कोच सितांशु कोटक को दखल देना पड़ा। उन्होंने गंभीर और ली फोर्टिस को एक दूसरे से दूर किया। अब पिच क्यूरेटर ने भारत के मुख्य कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी है।
फोर्टिस ने जब गंभीर को यह धमकी दी तो वह इससे बिल्कुल बेपरवाह दिखे। उन्होंने धमकी के जवाब में तुरंत कहा, 'आप जा सकते हैं और जिससे भी शिकायत करना चाहते हैं, कर सकते हैं; लेकिन आप हमें नहीं बता सकते कि हम क्या करें।'
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम सोमवार को लंदन पहुंची। भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। ओवल टेस्ट में उसकी कोशिश मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने की है।