• Wed, Sep 2025

कांग्रेस को नसीहत, BJP-मोदी की तारीफ, पाला बदलेंगे अहमद पटेल के बेटे?

कांग्रेस को नसीहत, BJP-मोदी की तारीफ, पाला बदलेंगे अहमद पटेल के बेटे?

दिवंगत नेता अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के 'संकटमोचक' कहे जाते थे। उनके निधन के बाद से अहमद पटेल के परिवार और कांग्रेस हाई कमान के बीच सब ठीक नहीं लग रहा है। लोकसभा चुनाव में अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को टिकट नहीं मिल पाया था क्योंकि कांग्रेस ने यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए छोड़ दी थी। अब अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की ह

 फैसल पटेल ने राहुल गांधी को मेहनती बताते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत भी दे डाली है। फैसल पटेल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन है और उसकी खुद की दुनिया चल रहा है। फैसल पटेल ने यह भी कहा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी नहीं हैं और अभी भी वह कांग्रेस में ही हैं।

Request-driven supplier matchmaking
एड
Request-driven supplier matchmaking
Canton Fair
call to action icon

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में फैसल पटेल ने कांग्रेस के काम करने के तौर-तरीकों को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, बीजेपी के काम करने के तरीकों की जमकर तारीफ की है। फैसल पटेल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। रोचक बात है कि कांग्रेस को नसीहत देने के बावजूद फैसल पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेसियों की भी तारीफ की है।


उन्होंने यह भी कहा है कि वह अभी तक कांग्रेस से अलग नहीं हुए हैं। बताते चलें कि उनकी बहन मुमताज पटेल ने लोकसभा का टिकट न मिल पाने पर थोड़ी नाराजगी जरूर जाहिर की थी लेकिन वह अभी भी कांग्रेस में सक्रिय हैं। दूसरी तरफ, फैसल पटेल खुद कह रहे हैं कि वह कांग्रेस में हैं भर। वह कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों से काफी दूर हैं।


यह भी पढ़ें- 'कोसी नाम है, कुछ को बिहार का चुनाव दिखेगा', PM मोदी ने ली चुटकी

BJP और पीएम मोदी पर क्या बोले फैसल?

अहमद पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, 'देश बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि हमारी सेनाए हैं। मुझे यह भी लगता है कि देश चलाने वाले नेता जैसे कि जयशंकर जी, अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी, राजनाथ जी बहुत मेहनत कर रहे हैं। हमारे देश में समस्याए हैं, महंगाई है, बेरोजगारी है, लालफीताशाही है लेकिन शीर्ष नेता काम कर रहे हैं और इन समस्याओं से लड़ रहे हैं।'

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
 


पीएम मोदी की तारीफ करते हुए फैसल पटेल ने कहा है, 'सेनाओं ने अच्छा काम किया है और पीएम मोदी ने देश को बड़े संकट से निकाला है। जयशंकर जी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ब्यूरोक्रेसी से लोगों को निकालते हैं और उन्हें मंत्रालयों में अहम भूमिका देते हैं, वह बहुत अच्छी चीज है।'