• Wed, Sep 2025

कोहली-पाटीदार नहीं, इन 2 दिग्गजों के चलते 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती आरसीबी

कोहली-पाटीदार नहीं, इन 2 दिग्गजों के चलते 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती आरसीबी

जयपुर. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस महामुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. इसी के साथ विराट कोहली और RCB के 18 सालों का इंतजार भी खत्म हुआ.

इससे पहले RCB की टीम तीन बार फाइनल में खेल चुकी थी लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. देशभर में RCB की जीत के बाद क्रिकेट फैंस में जश्न का माहौल है. सबसे ज्यादा खुश तो विराट कोहली के फैंस हैं. फैंस ने इस जीत को कोहली के लंबे इंतजार और मेहनत का फल बताया है.

Fun spells C-R-O-C-S
एड
Fun spells C-R-O-C-S
Crocs India
अधिक जानें
call to action icon
लोकल 18 की टीम से फैंस ने बताया, “कोहली ने RCB टीम के लिए बहुत कुछ किया और लगातार टीम की हार और असफलताओं के बाद भी वह टीम के साथ जुड़े रहे. इस ट्रॉफी के लिए उन्होंने लंबा इंतजार किया. अब जाकर उनका इंतजार फाइनल की जीत के साथ खत्म हुआ है. इस साल शुरू से ही RCB की टीम एकजुट होकर खेली है. लगातार मैच जीते इसलिए वह फाइनल जीत पाई. इस बार तो आईपीएल की पहली ट्रॉफी के साथ RCB ने फैंस का दिल भी जीत लिया.”

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
क्रुणाल पांड्या और भुवी रहे मैच के टर्निंग पॉइंट

आपको बता दें आईपीएल के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही. फैंस से इस जीत को लेकर मैच के टर्निंग पॉइंट की बात की तो उन्होंने बताया, “मैच का टर्निंग पॉइंट पांड्या का स्पेल रहा, जहां से मैच RCB के पक्ष में पलट गया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर RCB की जीत को लगभग पक्का कर दिया. पहले बैटिंग करते हुए RCB की टीम 190 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स ने पिछले ही मुकाबले में इसी मैदान पर आसानी से 200 प्लस का स्कोर पीछा किया था. लेकिन फाइनल में RCB के बॉलर्स ने मैच को शुरू से पकड़ लिया. पंजाब के लगातार विकेट गिरते गए.”