वहीं, कई दस्तावेज, दवाओं समेत पर्याप्त साक्ष्य मिले। दोपहर करीब एक बजे पुलिस उन्हें कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। इसके बाद रावतपुर थाने में कब्जे में लिए गए उपकरणों के बारे में पूछताछ की और दोपहर तीन बजे तक जेल प्रशासन को सिपुर्द कर दिया।
मूलरूप से गोरखपुर निवासी विनीत कुमार दुबे पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता थे। उनकी पत्नी जया ने डा. अनुष्का तिवारी के खिलाफ हेयर ट्रांसप्लांट से पति की मौत का आरोप लगा नौ मई को रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि विनीत ने 13 मार्च को केशवपुरम के आवास विकास-एक स्थित इंपायर क्लीनिक में डा. अनुष्का से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
उसके बाद चेहरे व सिर पर सूजन और भीषण दर्द हुआ था। डा. अनुष्का ने 14 मार्च की सुबह छपेड़ा पुलिया स्थित अनुराग हास्पिटल में उन्हें भर्ती कराया। इसके बाद सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई थी। मुकदमे के बाद से डा.अनुष्का क्लीनिक बंद कर पति के साथ फरार हो गई थीं।
वहीं, फर्रुखाबाद के कुशाग्र कटियार ने जया से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके इंजीनियर भाई मयंक कटियार का भी डा.अनुष्का ने 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट किया था। अगले दिन सुबह उनकी मौत हो गई थी।