Turkey Drone: ये क्या? तुर्की ने पाकिस्तान को लगाया चूना, एर्दोगन का खलीफा बनने का ख्वाब रहेगा अधूरा
पाकिस्तान को समझ में आ गया है कि तुर्की (तुर्किये) के हथियारों के दम पर भारत से भिड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती थी. दरअसल, पाक ने पिछले दिनों एक साथ भारत के कई इलाकों में जो ड्रोन भेजे थे वो उसे तुर्की से ही मिले थे. ड्रोन बनाने वाली तुर्की की एक कंपनी को तो इतना घमंड था कि उसने 2022 में ऐलान किया था कि वह दागो और भूल जाओ वाली इस मशीन को कभी भी भारत को नहीं बेचेगा. यह कहते हुए तुर्किश ड्रोन मेकर बायकर