• Wed, Sep 2025

किसी की देरी से कैंसिल हुई मीटिंग तो कोई पकड़ा गया सिगरेट पीते…दुनियाभर में घूमकर आए सांसदों के कारनामे

किसी की देरी से कैंसिल हुई मीटिंग तो कोई पकड़ा गया सिगरेट पीते…दुनियाभर में घूमकर आए सांसदों के कारनामे

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे. प्रतिनिधिमंडल में देश के कई वरिष्ठ सांसद भी गए और उन्होंने जोरदार अंदाज में आतंकवाद को लेकर भारत के संघर्ष की बात कही. इस सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी दिखे

 लेकिन इन सबके बीच हिंदुस्तान के योद्धा सांसदों का एक ही लक्ष्य रहा और वह था पाकिस्तान की पोल खोलना और उसे बेपर्दा करना.

हिंदुस्तानी सरकार ने आतंकी मसलों पर आपसी मतभेदों को भुलाकर पक्ष और विपक्ष के सांसदों के 7 दल बनाकर दुनियाभर के कई देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजे थे. अपने इस अनोखे सफर के दौरान कई ऐसे मौके आए जब हमारे इन महानुभावों को खुद को संभालना पड़ा, लेकिन सबके बावजूद अर्जुन की तरह सबने मछली की आंख पर निशाना बनाए रखा. इस दौरे के दौरान कई खट्टी-मीठी यादें भी साथ आईं.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
राफेल पर सवाल, सांसदों ने दिया एक जैसा जवाब
जब एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस के दौरे पर गया तो इनका सामना उस एक असहज सवाल से हो गया जो देश में नेता विपक्ष राहुल गांधी उठाते आए हैं. फ्रांस के लिए गर्व का विषय है राफेल विमान, जब दल से पूछा गया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या कोई राफेल गिरा?