माल गोदाम स्थित दुकानदार सुनील गोयल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले टी-शर्ट पर कई तरह के डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें भगवान शिव की तस्वीर पूरी टी-शर्ट पर उकेरी गई है। हालांकि हर टी-शर्ट पर भगवान शिव की मुद्रा अलग है।
जैसे कुछ में भगवान शिव बैठे हैं तो कुछ में वे साधना की मुद्रा में हैं और कुछ में भगवान शिव मुद्रा में बैठे हैं। किसी टी-शर्ट में अमरनाथ धाम, वैद्यनाथ धाम व हरिद्वार की तस्वीर भी प्रिंटेड है। कुछ में पूरी टी-शर्ट पर ऊं आकार की आकृति बनी हुई है।
इसके अलावा शिवलिंग, शिव परिवार, हर-हर महादेव, ऊं नम: शिवाय, महाकाल को भी टी-शर्ट पर प्रिंट किया गया है। टी-शर्ट के साथ व्यक्ति सहूलियत के मुताबिक शार्ट या फुल पैंट खरीद रहे हैं। दोनों ही पैंट सादे हैं। इनमें किसी तरह का डिजाइन या प्रिंट नहीं है।
मेन बाजार स्थित दुकानदार ने बताया कि महिलाओं के लिए भी इसी तरह की टी-शर्ट बाजार में उपलब्ध है। हालांकि अधिकांश महिलाओं का रुझान सादी टी-शर्ट की ओर है। इसमें गले पर हल्की कढ़ाई और बीच में भगवान शिव की तस्वीर प्रिंट है।
रंगों की बात करें तो नीला, लाल, संतरी व काले रंग में ये टी-शर्ट उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए टी-शर्ट के अलावा शार्ट कुर्ते भी उपलब्ध हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अभी बाजार में पुतले को कांवड़ियों की पोशाक की ड्रेस पहना रखी है। ऐसे में पूरा बाजार भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है।
टी-शर्ट के अलावा गमछा, कमर पर बांधने के लिए मनी बैग, हाथ में पहने के लिए बैंड्स, धूप से बचने के लिए टोपी पर भी भगवान शिव के मंत्र प्रिंट हैं। मनीबैग में एक व दो जेब की सुविधा है।
इतनी है कीमत
बस अड्डा मार्केट में दुकानदार ने बताया कि बाजार में 100 रुपये से लेकर 350 रुपये की शर्ट उपलब्ध है।इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि चश्मे की कीमत भी 100 रुपये से स्टार्ट है।
दुकानदार ने बताया कि मार्केट में पहली बार मोबाइल के काफी अच्छे कवर आए हैं। जिनकी कीमत भी काफी कम है। इस कवर से कांवड़ियों के फोन वर्षा से सुरक्षित रहेंगे।
खरीदारी करने आए एक भोले भक्त राहुल पंडित ने भी टी-शर्ट खरीदते हुए बताया कि 12 लोगों को उनका ग्रुप है। वह सभी हरिद्वार से जल लेने जाएंगे।
बता दें कि सावन में हर साल जिले से हजारों भोले भक्त कांवड़ियों के रंग में ही नजर आते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए हरिद्वार की ओर रवाना होते हैं।
युवा श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के चित्र वाली टी-शर्ट सबसे अधिक पसंद आ रही हैं। इसके अलावा गमछा और तिरंगा की भी मांग बढ़ गई है। इस बार अलग-अलग सफेद, लाल, पीले, काले रंग रंगों में यात्रा के लिए टी-शर्ट बाजार में उपलब्ध है। सुनील गोयल, दुकानदार
टी-शर्ट और पैंट 150 से 350 रुपये
गमछा 30 से 60 रुपये
तौलिया 20 से 50 रुपये
तिरंगा झंडा 50 से 500 रुपये
गंगा जल की बोतल 20 से 50 रुपये