न भेड़िये के पिल्लों को कोलोसल बायोसाइंसेज़ कंपनी ने बनाया है और उन्हें रोमियोलस और रीमस नाम दिया गया है.
यह नाम रोम की स्थापना करने वाले जुड़वा मिथकीय किरदारों के नाम पर रखा गया है. कुछ किस्सों के अनुसार उन्हें एक मादा भेड़िये ने बचाया था.
Beyond Text Generation: An AI Tool That Helps You Write Better
एड
Beyond Text Generation: An AI Tool That Helps You Write Better
Grammarly
अधिक जानें
call to action icon
जेनेटिक इंजीनियरिंग करने वाली कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेज़ ने हज़ारों साल पहले विलुप्त हो चुकी भेड़िये की डायर वुल्फ़ प्रजाति के डीएनए की मदद से भेड़िये के इन पिल्लों को बनाया है.
इसके बाद इस घटना पर बहस शुरू हो गई है और यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि क्या ऐसा होना चाहिए?
इस हफ़्ते हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या अब जानवरों का विलुप्त होना अतीत की बात हो जाएगी?
Expand article logo पढ़ना जारी रखें