• Tue, Sep 2025

Lahore 1947: कहां से आया ‘लाहौर 1947’ का आइडिया? सनी देओल ने किया खुलासा, ‘गदर 2’ की सक्सेस को दिया क्रेडिट

Lahore 1947: कहां से आया ‘लाहौर 1947’ का आइडिया? सनी देओल ने किया खुलासा, ‘गदर 2’ की सक्सेस को दिया क्रेडिट

Lahore 1947: सनी देओल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म अगले 26 जनवरी के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ सनी देओल लाहौर 1947 पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वहीं प्रीति जिंटा फिल्म की लीड हीरोइन हैं.

ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, सनी देओल ने बताया कि लाहौर 1947 का आइडिया कैसे आया? उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा विषय था जिस पर राजकुमार संतोषी और मैं सालों से चर्चा करते रहे थे. हम इसे अंजाम देने की कोशिश करते रहे, ज़ाहिर है, गदर के बाद यह मुमकिन हो पाया. आमिर मेरे पास आए और कहा कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. बाद में, सबने हां कर दी.”
‘बॉर्डर 2’ पर सनी देओल का खुलासा
फिल्म के बारे में बात करते हुए, सनी ने कहा, “इसका सब्जेक्ट काफी इमोशनल है. राजकुमार संतोषी और मैंने तीन गंभीर फिल्में दी हैं. लाहौर 1947 में किरदार में तीव्रता और गहराई है. यह एक नाटक है जिसका रूपांतरण किया गया है. उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे.”

असगर वजाहत के मशहूर प्ले “जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी” पर बेस्ड यह फिल्म विभाजन के समय के बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसकी कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो लखनऊ से लाहौर आकर बस जाता है और उसे एक हिंदू परिवार द्वारा खाली की गई हवेली आवंटित की जाती है. हालांकि, चीजें तब ड्रामैटिक मोड़ लेती हैं जब उन्हें पता चलता है कि हिंदू परिवार अभी भी उस घर में रह रहा है और जाने से इनकार कर रहा है. सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ लाहौर 1947 में शबाना आज़मी, अली फज़ल और करण देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे.

ㅤㅤ
एड
ㅤㅤ
ㅤ ㅤ
call to action icon
इसी साल रिलीज हो सकती है ‘बॉर्डर 2’
माना जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं सनी देओल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह बॉर्डर के सीक्वल में नज़र आएंगे. जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में होंगे. बॉर्डर 2 अगले साल 22 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी.