• Wed, Sep 2025

मां को दो रोटी कौन खिलाएगा? रोज इस बात पर बेटों में होता था झगड़ा, 85 वर्षीय वृद्धा ने गंगा में लगा दी छलांग

मां को दो रोटी कौन खिलाएगा? रोज इस बात पर बेटों में होता था झगड़ा, 85 वर्षीय वृद्धा ने गंगा में लगा दी छलांग

जागरण संवाददाता, कौशांबी। पारिवारिक रिश्ते किस कदर बिखर रहे हैं, इसकी बानगी मंगलवार को संदीपनघाट स्थित गंगा घाट पर देखने को मिली। एक बुजुर्ग मां ने महज इसलिए उफनाई गंगा में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया कि उसके जिंदा रहते उसे दो रोटी खिलाने के लिए बेटे व बहू के बीच होने वाले झगड़े पर विराम लग सके।

घाट पर रहे गोताखोर ने महिला की जान तो बचा ली, लेकिन उसके इतना बड़ा कदम उठाने के बाद रिश्तों के बिखरे मोती एक सूत्र में नहीं बंध सके। पुलिस ने महिला के बेटे व बहू को समझाने का प्रयास शुरू किया है। साथ ही तमाम तरह की नसीहतें दी जा रही हैं।

कोखराज क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव निवासी 85 वर्षीय राजपती मंगलवार दोपहर संदीपनघाट स्थित गंगा नदी के किनारे घूम रही थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ, उसने गंगा में छलांग लगा दी। बुजुर्ग महिला को आत्मघाती कदम उठाता देख घाट पर मौजूद लोग दंग रह गए।
शोरगुल सुन पास में काम कर रहा रमई निषाद मौके पर पहुंचा। किसी तरह उसने गंगा नदी में डूब रही राजपती को बाहर निकाला। जानकारी होने पर थाने के सिपाही आशीष तिवारी व विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। राजपति को कोखराज कोतवाली ले जाया गया।

वहां उसने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की तो लोग दंग रह गए। उसने बताया कि 20 साल पहले पति की मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे राजलाल व धीरज हैं। दोनों शादीशुदा हैं।राजपती ने बताया कि पति की मौत के बाद उसकी पैतृक जमीन के तीन हिस्से लगाए गए।

उसके हिस्से की भूमि पर राजलाल का कब्जा था। इस वजह से छोटा बेटा धीरज साथ नहीं रखता था। राजलाल के स्वजन के साथ वह रहती थी। इस दौरान राजलाल ने उसकी हिस्से की जमीन को बिकवा दिया। घर में उसे दो वक्त का भोजन व कपड़ा देने के लिए राजलाल का पत्नी से अक्सर विवाद होता था।

मंगलवार सुबह भी राजलाल का इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो रहा था। छोटा बेटा धीरज इसलिए साथ नहीं रखता था कि जब बड़े भाई ने मां के हिस्से की जमीन को बेच डाला तो वह क्यों खाना-खर्चा दे?

इसी से तंग आकर राजपती को गंगा में छलांग लगाकर जान लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बहरहाल, गोताखोर ने उसे बचा लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोखराज चंद्र भूषण मौर्य का कहना है कि महिला के बेटे व बहू को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जा रहा है।