क्या है ये नई सर्विस?
Swiggy Instamart, जो पहले से ही 10 मिनट में ग्रॉसरी और डेली यूज की चीजें डिलीवर करता है, अब Jio के मोबाइल फोन भी डिलीवर करेगा. इस नई पार्टनरशिप के तहत Reliance Jio के दो पॉपुलर बजट फोन Jio Bharat V4 और JioPhone Prima 2 स्विगी इंस्टामार्ट ऐप पर अवेलेबल होंगे.
कौन-कौन से फोन मिलेंगे?
Jio Bharat V4 जिसकी कीमत 799 रुपये है. ये एक 4G फीचर फोन है. ये फोन UPI पेमेंट के लिए JioPay सपोर्ट करता है. फोन पर 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, स्पोर्ट्स मैच भी देख सकते हैं. 1000mAh बैटरी मिलती है. जिसकी वजह से ये लंबे समय तक चलता है. पहली बार मोबाइल यूज करने वालों के लिए परफेक्ट डिवाइस हो सकता है. दूसरा फोन JioPhone Prima 2 है जिसकी कीमत 2,799 रुपये है.
दूसरी कंपनियां क्या कर रही हैं?
Swiggy Instamart के अलावा दूसरे क्विक डिलीवरी कंपनियां जैसे Zepto, Blinkit और BigBasket, इन सबने भी समय-समय पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की डिलीवरी शुरू की है. जब iPhone 16 सीरीज लॉन्च हुई थी, तब Blinkit और Zepto ने कुछ ही मिनटों में iPhone डिलीवर कर सबको चौंका दिया था.
Swiggy Instamart और Reliance Jio की ये साझेदारी उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो तुरंत मोबाइल फोन की जरूरत में हैं, खासकर छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोग, अब सिर्फ कुछ क्लिक में आप एक सस्ता, भरोसेमंद Jio फोन अपने घर मंगा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आप 10 मिनट में डिलीवरी हासिल कर सकते हैं.