क्यों लेना चाहती थी बदला
एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद कहा, ताकत समझ गए होगे
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जब बी.जे. मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल था, तब रेने ने कॉलेज को ई-मेल भेजकर कहा, अब तुम ताकत समझ गए होगे। जैसे कल ई-मेल किया था, आज एयर इंडिया का विमान क्रैश करा दिया गया। हमें पता है कि पुलिस ने इसे फर्जी धमकी समझकर नजरअंदाज कर दिया होगा। शाबाश हमारे पायलट। अब समझ गए होगे, हम खेल नहीं रहे थे।
मई से जून के बीच भेजी थीं धमकियां
युवती ने अलग-अलग ई-मेल आईडी से दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बम होने की झूठी धमकी भेजी। सभी ई-मेल मई से जून 2025 के बीच भेजे गए थे।