र प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका मेरठ की रहने वाली रीना बताई जा रही है, जिसकी ससुराल हापुड़ जिले में है. रीना की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष, विशेषकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि रीना की हत्या की गई है और इस पूरे मामले में पति और कुछ पड़ोसी भी शामिल हैं. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन हल्की धाराओं में केस दर्ज किए जाने से मृतका के परिवार में रोष है. मृतका की बहन ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने खुद हमसे तहरीर लिखवा दी और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, हत्या की धारा में मुकदमा नहीं लिखा गया.
मृतका रीना के मायके वाले मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही रीना को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार पति पैसे मांगता था, बीते दिनों उसकी पिटाई की घटनाएं भी बढ़ गई थीं. परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के दिन रीना के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. शव पर चोट और मारपीट के स्पष्ट निशान मौजूद हैं, जो संदेह को और गहरा करते हैं.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
पुलिस कर रही लापरवाही
रीना के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपियों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने के बजाय केवल हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. इससे आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पति के साथ कुछ पड़ोसी भी इस घटना में शामिल हैं, जो रीना को लंबे समय से परेशान कर रहे थे.