• Mon, Nov 2025

नेपाल में संसद की दीवारों तक पहुंच गए उग्र छात्र, प्रदर्शन के पीछे असली मास्टरमाइंड कहीं ये रैपर तो नहीं?

नेपाल में संसद की दीवारों तक पहुंच गए उग्र छात्र, प्रदर्शन के पीछे असली मास्टरमाइंड कहीं ये रैपर तो नहीं?

सोशल मीडिया पर बैन के बाद नेपाल हिंसा की आग में धधक रहा है. Gen-Z छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के चलते नेपाल के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ बगावत कर रहे प्रदर्शनकारी छात्र नेपाल की संसद तक पहुंच गए. फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 प्लेटफॉर्म पर ताला लग गया है. इसी बैन के खिलाफ छात्र बगावत कर रहे हैं.

इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस वक्त स्थिति बिल्कुल बेकाबू हो चुकी है. उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. ऐसे में इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर Gen-Z छात्रों के इस हिंसक प्रदर्शन के पीछे का असली मास्टरमाइंड कौन है? आइए जानते हैं…

असली मास्टरमाइंड कहीं ये रैपर तो नहीं?
शक की सुई काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर और रैपर बलेन शाह पर जा टिकी है. यह इसलिए क्योंकि बलेन शाह ने खुद इस प्रदर्शन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है. मेयर ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल, नेता या कार्यकर्ता को इस विरोध प्रदर्शन का इस्तेमाल अपने हितों के लिए नहीं करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि यह प्रदर्शन 28 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए है इसलिए Gen-Z के चलते वो भी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते क्योंकि बलेन शाह की उम्र 35 साल है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
कौन हैं बलेन शाह?
बलेन शाह काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर हैं. साथ ही साथ वो एक नेपाली रैपर भी हैं. उन्होंने 2022 में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (यूएमएल) के उम्मीदवारों को हराकर मेयर पद का चुनाव जीता था. वह काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के 15वें मेयर हैं. टाइम मैगजीन ने उन्हें 2023 में उन्हें टॉप 100 की लिस्ट में रखा था. 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी में जन्मे बलेन शाह सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के विश्वेश्वरय्या टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की है.