दरअसल, पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले 72 घंटे में भूकंप के 27 झटके महसूस किए गए हैं. इसी बीच पाकिस्तान के भूकंप समाचार एवं अनुसंधान केंद्र के सीईओ शाहबाज लघारी ने दावा किया है कि 7 जून की रात को कराची में भूकंप का बड़ा झटका लगने वाला है.
लघारी के मुताबिक इस झटके से कराची शहर में ही तबाही मचेगी. उन्होंने सरकार से इसको लेकर अलर्ट जारी करने के लिए कहा है.
लघारी ने अपने बयान में क्या कहा है?
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए लघारी ने कहा कि जिस तरीके से भूकंप के छोटे-छोटे झटके महसूस किए जा रहे हैं, उससे शुक्रवार और शनिवार रात को कराची में भूकंप का बड़ा झटका लग सकता है. लघारी ने भूकंप के छोटे-छोटे झटके के बारे में भी भविष्यवाणी की थी, जो सच निकली है.
लघारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की रातें इस सप्ताह कराचीवासियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं और सिंध सरकार को लोगों को पहले से ही आगाह कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कराची के कोरंगी और मालिर क्षेत्रों में छोटी-छोटी फॉल्ट लाइनें हैं, जो छोटे-छोटे भूकंपों का कारण बन रही हैं.