• Tue, Nov 2025

पहले हराकर किया जलील फिर तोड़ा उन्हीं का रिकॉर्ड... अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किया शर्मसार

पहले हराकर किया जलील फिर तोड़ा उन्हीं का रिकॉर्ड... अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किया शर्मसार

शारजाह: त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे। अफगान टीम ने पहले यूएई और अब पाकिस्तान को पटखनी देकर यह बता दिया है कि हार बस एक संयोग थी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार
170 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 8 के स्कोर पर सैम अयूब के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लगातार विकेट गिरने की वजह से जरूरी रन रेट ऊपर जाता रहा और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता रहा। पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना पाई और 18 रन से हार गई।

अफगानिस्तान ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान की टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अफगानिस्तान की अब एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा जीत हो चुकी हैं। इस मामले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। अफगानिस्तान की अब शारजाह के मैदान पर 19 जीत हो चुकी हैं।

टी20 इंटरनेशनल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमें
बांग्लादेश - 24 जीत, मीरपुर
अफगानिस्तान - 19 जीत, शारजाह
पाकिस्तान - 18 जीत, दुबई
पाकिस्तान - 16 जीत, लाहौर
साउथ अफ्रीका - 18 जीत, जोहान्सबर्ग
नहीं चले पाकिस्तान के बल्लेबाज
साहिबजादा फरहान 18, फखर जमां 25, कप्ताम सलमान अली आगा 20 रन बनाकर आउट हुए। हारिस रऊफ ने आखिर में आकर 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। अगर यह पारी नहीं आई होती तो पाकिस्तान की हार और बड़ी होती। अफगानिस्तान ने 169 रन के बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। टीम के अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए।


afghanistan og
afghanistan og
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कमाल
राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2, मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, नूर अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, फजलहक फारुखी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सेदिकुल्लाह अटल के 64 और इब्राहिम जादरान के 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 169 रन बनाए थे। इब्राहिम और सेदिकुल्लाह ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की थी। अफगानिस्तान का मध्यक्रम फ्लॉप रहा था और इसी वजह से कुल स्कोर कम से कम 20 रन कम था। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। अशरफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया था। सैम अयूब को 1 विकेट मिला था।

वर्तमान समय 0:06
/
अवधि 2:35
नवभारत टाइम्स
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार फिफ्टी फोटी
0
Watch पर देखें
Watch पर देखें
She washed her hair with coke and this is what happened