जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात बंद है और ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
जम्मू-कश्मीर से पठानकोट के माधोपुर होकर पंजाब में घुसने वाली रावी नदी में बुधवार को बाढ़ आ गई थी.
नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पठानकोट और माधोपुर के निचले इलाकों में पानी घुस गया.
इससे बुधवार को पठानकोट-जम्मू राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा.
पठानकोट में कई किलोमीटर तक ट्रकों की कतारें
जम्मू और पंजाब को जोड़ने वाली सड़कें टूट गई हैं
जम्मू और पंजाब को जोड़ने वाली सड़कें टूट गई हैं
© BBC
पठानकोट में बीबीसी की टीम ने देखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ़ कई किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतारें हैं.
प्रशासन ने बुधवार शाम तक इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
इसके अलावा कुछ तीर्थयात्री वैष्णो देवी और अन्य तीर्थ स्थलों की ओर जाने के लिए राजमार्ग खुलने का इंतज़ार करते देखे गए.
ㅤ ㅤㅤ
एड
ㅤ ㅤㅤ
ㅤㅤㅤ
call to action icon
जालंधर से सब्जियां लेकर जम्मू जा रहे ट्रक चालक बहादुर सिंह ने बताया, "हम मंगलवार दोपहर से ही राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.''
बुधवार को हल्की बारिश हुई थी, दिन में मौसम साफ़ रहा, लेकिन राजमार्ग पर आवाजाही फिलहाल बंद है.
शाम को रावी नदी का जलस्तर थोड़ा कम होने के बाद प्रशासन ने कुछ समय के लिए ट्रकों की आवाजाही बहाल कर दी थी.