बटालियन कैंप में अचानक भागे लोग, दिखा एशिया का सबसे खतरनाक सांप
पश्चिम चम्पारण. वाल्मीकिनगर के तीन आरडी पुल चौक स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन कैंप में उस समय अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब परिसर में एशिया के सबसे विषैले सांपों में से एक ‘रसल वाइपर’ के होने की पुष्टि हुई.