पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमतें
पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमतें काफी ऊंची रखी गई हैं. Apple Pakistan की वेबसाइट के अनुसार, iPhone 17 मॉडल PKR 3,25,000 से PKR 4,45,500 तक बिक रहा है. iPhone 17 Air की कीमत PKR 3,98,500 से PKR 5,36,500 तक जाती है. iPhone 17 Pro की कीमत PKR 4,40,500 से PKR 7,48,500 तक है, जबकि सबसे महंगा iPhone 17 Pro Max मॉडल PKR 5,73,999 तक पहुंचता है.
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें
भारत में iPhone 17 सीरीज अपेक्षाकृत सस्ती है. iPhone 17 का बेस वेरिएंट ₹82,900 (256GB) से शुरू होकर ₹1,02,900 (512GB) तक है. iPhone 17 Air की कीमतें ₹1,19,900 (256GB) से लेकर ₹1,59,900 (1TB) तक जाती हैं. वहीं iPhone 17 Pro ₹1,34,900 (256GB) से शुरू होकर ₹1,74,900 (1TB) तक है.
दोनों देशों की कीमतों में भारी अंतर
अगर तुलना की जाए तो पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमतें भारत से काफी ज्यादा हैं. उदाहरण के लिए, भारत में iPhone 17 Pro का बेस वेरिएंट ₹1,34,900 है, जबकि पाकिस्तान में इसकी शुरुआती कीमत ही लगभग PKR 4,40,500 (₹1,37,000) बैठती है. वहीं Pro Max मॉडल पाकिस्तान में PKR 5,73,999 (₹1.77 लाख) से ऊपर का हो जाता है, जो भारत से काफी महंगा है.
भारत-पाकिस्तान में आईफोन कीमत में कितना है फर्क
iPhone Model भारत (कीमत रुपये में) पाकिस्तान (कीमत पाकिस्तानी रुपया में)
iPhone 17 ₹82,900 (256GB) ₹1,02,900 (512GB) PKR 3,25,000 से PKR 4,45,500
iPhone 17 Air ₹1,19,900 (256GB) ₹1,59,900 (1TB) PKR 3,98,500 से PKR 5,36,500
iPhone 17 Pro ₹1,34,900 (256GB) ₹1,74,900 (1TB) PKR 4,40,500 से PKR 7,48,500
iPhone 17 Pro Max ₹1,49,900 (256GB) ₹2,29,900 (2TB) PKR 5,73,999 (starting price)
डिलीवरी और कलर ऑप्शंस
Apple Pakistan की वेबसाइट पर लिखा है कि iPhone 17 सीरीज की डिलीवरी में 2-4 हफ्ते लग सकते हैं और प्री-बुकिंग खुल चुकी है. भारत में फोन तुरंत उपलब्ध है और इसमें लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट, ब्लैक, स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, डीप ब्लू और कॉस्मिक ऑरेंज जैसे कई कलर ऑप्शंस मिलते हैं.