• Wed, Sep 2025

Pan Card 2.0: अब आपके ईमेल पर आ जाएगा नया QR वाला पैन कार्ड, जानें कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन

Pan Card 2.0: अब आपके ईमेल पर आ जाएगा नया QR वाला पैन कार्ड, जानें कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन

आपकी जेब में मौजदू पैन कार्ड सिर्फ एक प्लास्टिक का टुकड़ा ही नहीं है यह आपके आर्थिक लेनदेन का एक बड़ा सबूत है। समय के साथ धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी में बदलाव हो रहा है यही बदलाव पैन कार्ड में भी किया गया है। अब नया पैनकार्ड आ गया है जिसे PAN 2.0 यानी एनहैंस्ड QR कोड वाले पैन कार्ड के तौर पर जानते हैं। यह पहले से कहीं ज्यादा , स्मार्ट, सुरक्षित और पॉवरफुल है।

इसके लिए आपको पहले की तरह हफ्तों इंतजार नहीं करना होगा। यह नया वाला पैन कार्ड सीधे आपको आपके ईमेल पर मिल जाएगा। इसकी खासियत इसमें लगा क्यूआर कोड है जो इसे लगभग अचूक बनाता है।
जानिए इस पैन से जुड़े सवालों के जवाब
नए पैन कार्ड को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल हैं जैसे कि इसमें बदलाव क्यों किए गए हैं?, इस बदलाव से लोगों को क्या फायदा होने वाला है?। चलिए आपको इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब आपको आसान शब्दों में देते हैं। पैन कार्ड यानी Permanent Account Number आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाने वाला यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर है। इसका उपयोग सिर्फ टैक्स भरने के लिए ही नहीं बल्कि कई कामों के लिए किया जाता है।
समय के साथ पुराने पैन में कुछ दिक्कतें आने लगी थी इसी के चलते PAN 2.0 आया है। इसकी सबसे बड़ी ताकत इसपर लगा डायनामिक QR कोड जो साधारण क्यूआर नहीं बल्कि एक पावरफुल क्यूआर कोड है। इससे आपको यह फायदा होने वाला है कि कोई भी संस्था, जैसे बैंक या कोई वित्तीय कंपनी, आपके पैन कार्ड की प्रामाणिकता को सेकंडों में जांच सकती है।
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ला रही PAN Card 2.0, क्या पुराना पैन कार्ड हो जाएगा बंद? पढ़ें सवालों के जवाब