सत्यनारायण और विनोद पर पहले से भी हत्या के मामले दर्ज हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित एक हफ्ते से लगातार ठिकाने बदल रहे थे, लेकिन बुधवार को तीनों मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने से पकड़ लिए गए। आरोपतों को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। डीसीपी क्राइम ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और सामान की बरामदगी की जाएगी।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
22 अगस्त को बरामद हुआ था शव
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंजौर-नालागढ़ बाईपास के पास गांव सुखोमाजरी के सामने सड़क किनारे खाई में एक संदिग्ध शव दबा हुआ है। मृतक की पहचान राजीव गुप्ता के रूप में हुई, जो कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोही का रहने वाला था और वारदात के दिनों के दौरान चंडीगढ़ की न्यू इंदिरा काॅलोनी में रह रहा था।