• Wed, Sep 2025

पुराने और खराब फोन्स के भी 'पैसे' देगा Flipkart Minutes, नई सर्विस लॉन्च, मिनटों में होगा काम

पुराने और खराब फोन्स के भी 'पैसे' देगा Flipkart Minutes, नई सर्विस लॉन्च, मिनटों में होगा काम

आपके घर में पड़े पुराने और खराब स्मार्टफोन्स का आप क्या करते हैं? अगर फोन वर्किंग कंडीशन में है, तो लोग उन्हें एक्सचेंज कर लेते हैं. हालांकि, खराब हो चुके फोन को लोग अपने घर में पड़े रहने देते हैं. क्या हो अगर कोई आपके कबाड़ हो चुके फोन्स को भी खरीद ले. ऐसी ही एक सर्विस फ्लिपकार्ट लाया है.वैसे तो Flipkart की एक्सचेंज सर्विस ऐप पर पहले भी मौजूद थी,

वैसे तो Flipkart की एक्सचेंज सर्विस ऐप पर पहले भी मौजूद थी, लेकिन अब इसका फायदा आपको Flipkart Minutes पर भी मिल जाएगा. यानी आप कुछ ही मिनट्स में अपने पुराने या खराब पड़े फोन्स को एक्सचेंज कर सकते हैं.

इस सर्विस को लेकर फ्लिपकार्ट मिनट्स की वाइस प्रेसिडेंट, कंचन मिश्रा और फ्लिपकार्ट रिकॉमर्स के सीनियर डायरेक्टर और बिजनेस हेड आशुतोष चन्देल ने आजतक टेक्नोलॉजी से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि कंज्यूमर्स सिर्फ 40 मिनट में अपने पुराने फोन या खराब फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Flipkart Minutes का इस्तेमाल करना होगा.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
PREXO क्या है?
सबसे पहले समझते हैं प्रेक्सो क्या है. PREXO (Product Exchange Online) फ्लिपकार्ट की नई सर्विस है, जो रियल टाइम में फोन एक्सचेंज की सुविधा ऑफर करती है. ये सर्विस आपको आपके डोरस्टेप या करेंट लोकेशन पर मिलेगी. इसके लिए कंपनी Flipkart Minutes का इस्तेमाल कर रही है.