• Wed, Sep 2025

पर्सनल लोन की जरूरत है? PAN कार्ड वालों को बैंक से तुरंत म‍िलेगा 5 लाख का लोन, जान‍िए कैसे?

पर्सनल लोन की जरूरत है? PAN कार्ड वालों को बैंक से तुरंत म‍िलेगा 5 लाख का लोन, जान‍िए कैसे?

How To Get Personal Loan: पहले के मुकाबले आज के समय में पर्सनल लोन लेना पहले से ज्‍यादा आसान हो गया है. अगर आपके पास PAN कार्ड है तो आप आसानी से पांच लाख्‍चा रुपये तक का लोन ले सकते हैं. कई बैंक और लेंडिंग ऐप अब पैन कार्ड के जरिये लोन ऑफ‍र कर रहे हैं. दरअसल, PAN के माध्‍यम से ज्यादातर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है. आइए जानते पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है

पैन कार्ड क्‍यों जरूरी?

पैन कार्ड (PAN) क‍िसी भी शख्‍स से जुड़ा अहम पहचान पत्र है. यह बैंकों को आपकी आपकी फाइनेंश‍ियल ह‍िस्‍ट्री, जैसे पुराने लोन या क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को जांचने में मदद करता है. PAN कार्ड आधार से ल‍िंक होने के कारण ऑनलाइन वेरिफिकेशन को तेज और आसान बनाता है. यही कारण है क‍ि कई लोन देने वाली कंपनियां PAN कार्ड के जरिये ई-केवाईसी करती हैं और तेजी से लोन का अप्रूवल दे देती हैं. बिना पैन कार्ड के बैंक या एनबीएफसी से लोन मिलना मुश्किल ही नमुमक‍िन होता है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
लोन लेने से पहले क्या ध्यान रखें?

पर्सनल लोन के लिये अप्‍लाई करने से पहले यह तय करें क‍ि आपका PAN कार्ड आधार से लिंक है. यह वेरिफिकेशन प्रोसेस को भी फास्‍ट करता है. इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए क्‍योंक‍ि यह आपकी लोन का री-पेमेंट करने की आदत को शो करता है. अगर ये चीजें परफेक्‍ट हैं और आपके डॉक्‍यूमेंट पूरे हैं तो लोन 24 घंटे के अंदर अप्रूव हो सकता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर और सही डॉक्‍यूमेंट लोन प्रोसेस को आसान बनाते हैं.