• Wed, Sep 2025

‘पीटता था, सिगरेट से दागता था… 6 साल से नहीं लौटी मेरी बहन’, छांगुर के दोस्त अख्तर पर घिनौने आरोप

‘पीटता था, सिगरेट से दागता था… 6 साल से नहीं लौटी मेरी बहन’, छांगुर के दोस्त अख्तर पर घिनौने आरोप

उत्तर प्रदेश में जलामुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा इन दिनों चर्चा में है. पुलिस ने उसे धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब गाजियाबाद की एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहन को 2019 में बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स ने गायब कर दिया, जो छांगुर बाबा का खास आदमी है. लापता युवती की बहन का दावा है कि उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी.

इसके बाद वो उसे गाड़ियों में घुमाने, बातें करने और फिर धीरे-धीरे मानसिक रूप से काबू में लेने लगा. 24 अक्टूबर 2019 को बदर अख्तर उसे अपने साथ ले गया और फिर युवती कभी घर नहीं लौटी. लापता युवती के बहन का आरोप है कि बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद उसकी बहन का बर्ताव पूरी तरह बदल चुका था. वो पूजा-पाठ से दूर हो गई थी, चिड़चिड़ी हो गई थी और सिर्फ बदर अख्तर की बातें करती थी.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
बहन ने ब्रेनवॉश करने का लगाया आरोप
बहन का दावा है कि उसका बुरी तरह ब्रेनवॉश कर दिया गया था. बदर अख्तर उसकी बहन को छांगुर बाबा का पढ़ा हुआ पानी और चावल खिलाया करता था. लापता युवती की बहन का आरोप है कि बदर अख्तर युवती के साथ मारपीट करता था. उसे सिगरेट से जलाता था और बीमार पड़ने पर छांगुर बाबा का पानी पिलाता था. बदर छांगुर बाबा का खास आदमी है.