वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग के बीच अचानक कुछ लोग आते हैं और क्रू के एक शख्स को अचानक काफी बुरी तरह से मारने लगते हैं. बाद में ये मामला और भी आगे बढ़ जाता है और बाकी लोगों को भी वहां पर मारपीट करते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि क्रू को मारने वाले लोग आम लोग थे.
वीडियो में क्या है?
अबतक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिर ये लड़ाई क्यों हुई. वीडियो में बाद में पुलिस को मामले को सुलझाते हुए भी देखा जा सकता है, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस मामले के सामने आने के बाद शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू की सेफ्टी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. साथ ही साफतौर पर पुलिस के इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
‘पति-पत्नी और वो दो’ की कास्ट
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी बुरी तरह से फिल्म के क्रू के साथ मारपीट की गई है. इस मामले पर फिल्म पति-पत्नी और वो दो के मेकर्स या फिर एक्टर्स की तरफ से किसी भी तरह का क्लेरिफिकेशन या फिर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इससे पहले भी सेट से एक वीडियो सामने आया था, जहां सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को एक गाड़ी में बैठे स्पॉट किया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में सारा, आयुष्मान और रकुलप्रीत सिंह नजर आने वाले हैं.