• Sat, Oct 2025

PM मोदी ने किया बाढ़ से त्रस्त पंजाब का दौरा, 1600 करोड़ रुपये मदद का ऐलान, लोगों का हालचाल भी जाना

PM मोदी ने किया बाढ़ से त्रस्त पंजाब का दौरा, 1600 करोड़ रुपये मदद का ऐलान, लोगों का हालचाल भी जाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य का दौरा किया. पीएम ने हिमाचल का दौरा करने के बाद बाढ़ से त्रस्त पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है, जो राज्य के कोष में पहले से मौजूद 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है. इसके अलावा पंजाब में एसडीआरएफ और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त एडवांस रूप से जल्द जारी की जाएगी

पंजाब का दौरा करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे क्षेत्र और राज्य के लोगों की मदद के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण (multi-dimensional approach) अपनाने की जरुरत पर बल दिया. इसमें पीएम आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, बर्बाद हुए स्कूलों का पुनर्निर्माण, PMNRF के जरिए राहत प्रदान करने के साथ ही पशुओं के लिए मिनी किट वितरित करना जैसे उपाय शामिल होंगे.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
मृतकों और घायलों के परिजनों को मिलेगी मदद
कृषि क्षेत्र से जुड़े समुदाय की मदद को बेहद अहम माना गया. इसके लिए खासतौर से उन किसानों को अतिरिक्त आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं हैं. जिन बोरवेलों में गाद भर गई है या जो बह गए हैं, उनके फिर से सही करने के लिए राज्य सरकार के विशिष्ट प्रस्ताव के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रोजेक्ट मोड पर मदद की जाएगी.