• Wed, Sep 2025

Rafale jets in operation sindoor: क्या ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने मार गिराए थे भारतीय राफेल?... डसॉल्ट के सीईओ का बड़ा बयान

Rafale jets in operation sindoor: क्या ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने मार गिराए थे भारतीय राफेल?... डसॉल्ट के सीईओ का बड़ा बयान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष टूरिस्ट को अपना निशाना बनाया था। भारत ने आतंकियों के इस कायराना हरकत का जवाब 6- 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में स्थिति 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके दिया था। भारत ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा था,

एक भी राफेल को नहीं हुआ था नुकसान
पाकिस्तान के दावों की पोल खोलते हुए डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी भारतीय राफेल को कोई नुकसान नहीं हुआ था। फ्रांस की बेवसाइट Avion De Chasse ने डसॉल्ट एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर के हवाले से बताया कि एक रॉफेल ऊंचाई पर जाकर तकनीकि खराबी के चलते क्रैश हो गया था। हालांकि, पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान किसी भी भारतीय राफेल को नुकसान नहीं हुआ था। इसके अलावा भारत के रक्षा सचिव ने भी एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान इस बात को कहा था कि पाकिस्तान के साथ चले 4 दिन के संघर्ष में भारत ने राफेल जेट गंवाए थे, यह कहना गलत होगा।
पाकिस्तान ने किया था बड़ा दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच चले 4 दिनों के तनाव के दौरान पाकिस्तान की तरफ से कई बड़े झूठे दावे किए गए थे। पाकिस्तान ने कहा था कि उसने 10C फाइटर जेट से PL-15E एयर टू एयर मिसाइल लॉन्च करके भारतीय विमानों को मार गिराया था, हालांकि पाकिस्तान आज तक इस बात का सबूत नहीं दे पाया है कि उसने भारतीय विमानों को मार गिराया था। 6- 7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे.

इसे भी पढ़ें- हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाने वाले जलालुद्दीन की खैर नहीं! CM योगी बोले- संपत्ति होगी जब्त