बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि भाजपा को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी का जो इतिहास है वो ये हैं कि पिछले 11 साल से वो लाल किले की प्राचीर से एकता की बात करने की बजाय लगातार विपक्ष के ऊपर आक्रमण करने के लिए इस मौके को इस्तेमाल करते हैं. वह भारत की राजनीति में लगातार विभाजन क्रिएट करने की बात करते हैं.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
कांग्रेस बोली- पीएम लगातार ऐसी भाषा बोलते हैं जैसे…
सप्पल ने आगे कहा कि पीएम लगातार ऐसी भाषा बोलते हैं जिसमें लगता है कि यह देश केवल 2014 में जागा है. जैसे आज भी उन्होंने बोला कि भारत खाद्यान्न में नंबर वन है, भारत चावल में नंबर वन है, मसाले में है, फ्रूट में है लेकिन यह बताने में उनकी जुबान लड़खड़ा गई कि नंबर वन हरित क्रांति की वजह से हुआ जो इंदिरा जी ने शुरू की कि नंबर वन राजीव जी की वजह से हुआ, जिन्होंने ऑयल सीड जैसे मिशन शुरू किए.