• Mon, Nov 2025

रोहित की बादशाहत खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी खबर, भारत के वनडे कप्तान को लेकर सामने आया नया नाम

रोहित की बादशाहत खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी खबर, भारत के वनडे कप्तान को लेकर सामने आया नया नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया को लेकर उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया जा सकता है.

भारत के वनडे कप्तान को लेकर सामने आया नया नाम

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के बाद भारत की वनडे कप्तानी भी तोहफे में मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा नहीं, बल्कि शुभमन गिल को कमान मिलने की संभावना है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट में अगले सुपरस्टार की तरह देखा जा रहा है. 
शुभमन गिल वनडे कप्तानी के लिए फेवरेट

2027 वर्ल्ड कप तक रोहित की उम्र 40 साल से अधिक हो चुकी होगी. शुभमन गिल को रोहित के बाद वनडे कप्तानी के लिए फेवरेट माना जा रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा दिसंबर 2022 से भारत के फुल टाइम वनडे कप्तान हैं और उन्होंने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहां फाइनल में हिटमैन की सेना ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. हालांकि उससे पहले भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे. इस साल की शुरुआत में, रोहित शर्मा ने भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया था, जिसमें भारतीय टीम अजेय रही. भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप भी बिना एक भी मैच हारे जीता था.