भारत में वोटों की चोरी हो रही है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके यह पता लगाया है कि किस प्रकार 'वोट चोरी' की जाती है।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि भारत में वोटों की चोरी हो रही है और दावा किया था कि उनकी पार्टी ने पता लगा लिया है कि ये कैसे किया जा रहा है।
Use an AI Writing Tool That Actually Understands Your Voice
एड
Use an AI Writing Tool That Actually Understands Your Voice
Grammarly
call to action icon
वोट चोरी के आरोप को भाजपा ने बताया हास्यास्पद
वहीं, राहुल गांधी के आरोप को भाजपा ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अगर इसमें दम होता तो कर्नाटक में कांग्रेस विपक्ष में बैठी होती। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी को गुमराह किया गया है।
राहुल गांधी माफी मांगे
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए राज्य के मतदाताओं से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी के निर्देश पर बच्चों को पढ़ाई के लिए दी गई राहत राशि
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में अपने माता-पिता को खोने वाले 30 बच्चों को पढ़ाई के लिए 40-40 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। कुल 12 लाख की राशि दी गई।
राहुल ने 12वीं कक्षा तक इन सभी बच्चों की शिक्षा के खर्च का जिम्मा उठाया है। प्रत्येक दो वर्ष बाद इन बच्चों को राहत राशि दी जाएगी। राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद पुंछ जिला में हुए नुकसान का जायजा लेने आए थे, तब उन्होंने प्रभावित परिवारों व अनाथ बच्चों से मुलाकात की थी।
प्रभावित बच्चों को चेक प्रदान किए
पुंछ के डाक बंगला में यूथ कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान उदेय भानु चिब व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा ने प्रभावित बच्चों को चेक प्रदान किए। इस मौके के प्रभावित परिवारों के सदस्य व अन्य कांग्रस नेता भी मौजूद रहे।