• Tue, Nov 2025

RailTel से ₹129 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही भागने लगा यह स्मॉलकैप रेलवे स्टॉक, रिटेल इंवेस्टर्स की भी बढ़ रही है दिलचस्पी

RailTel से ₹129 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही भागने लगा यह स्मॉलकैप रेलवे स्टॉक, रिटेल इंवेस्टर्स की भी बढ़ रही है दिलचस्पी

नई दिल्ली: रेलवे सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Quadrant Future Tek Ltd के स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में 3 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 484 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी ने बताया है Streamlin

कंपनी को मिला ऑर्डर
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने कहा कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे की पटरियों पर कवच सिस्टम स्थापित करने के लिए रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से आधिकारिक ऑर्डर मिला है. कवच सिस्चम भारत में निर्मित एक तकनीक है जो ट्रेन की टक्करों को रोकने में मदद करती है. इस ऑर्डर की कीमत 128.91 करोड़ रुपये की है.

यह कॉन्ट्रैक्ट ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कम यातायात वाले 607 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम उपलब्ध कराने, स्थापित करने और उसे चालू करने के लिए है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 24 महीने लगेंगे.

क्वाड्रेंट ने कहा कि यह ऑर्डर एक नियमित स्थानीय कॉन्ट्रैक्ट है और इसके प्रमोटरों या उनके समूह से जुड़ा नहीं है. कंपनी ने यह भी बताया कि वह तय शर्तों के अनुसार काम पूरा करेगी और इसकी पूरी जानकारी उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट
कंपनी ने बताया है कि उसे जून 2025 की तिमाही में 13.50 करोड़ का नेट लॉस हुआ है, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 9.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि कंपनी को रेवेन्यू के फ्रंट पर कामयाबी मिली और उसका रेवेन्यू पिछले साल के 25.51 करोड़ रुपये से 2.62 प्रतिशत बढ़कर 28.73 करोड़ रुपये हो गया.

रिटेल इंवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी
कंपनी के स्टॉक ने इसी साल की शुरुआत में शेयर मार्केट में अपना डेब्यू किया है. धीरे-धीरे स्टॉक में रिटेल इंवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ती हुई नज़र आ रही है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 में रिटेल इंवेस्टर्स के पास 9.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो जून 2025 में आकर 12.20 प्रतिशत हो गई.