Ramayan Amitabh Bachchan: इस वक्त इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है ‘रामायण’. जिसका नमित मल्होत्रा ने 4000 करोड़ बजट बताया था. तबसे ही रणबीर कपूर चर्चा में हैं. वो फिल्म में श्री राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं. जबकि सनी देओल हनुमान और यश रावण के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यूं तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी जटायु के रोल में दिखने वाले हैं. पर अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है. ऐसा कौन सा रोल है, जो वो जटायु के बाद निभाएंगे?
अमिताभ बच्चन 4000 करोड़ी ‘रामायण’ में जटायु बन रहे हैं. पर रिपोर्ट्स से पता लगा कि वो खुद स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे. VFX की मदद से उनका कैरेक्टर तैयार किया जाने वाला है. बेशक फिजिकल तौर पर नहीं हो, पर उनकी आंखों को स्कैन किया गया है. ताकी उस कैरेक्टर को रियल टच दिया जाएगा. अब मेकर्स ने फिल्म में बिग बी की सबसे पहले एंट्री करवाने का फैसला किया है.
अमिताभ बच्चन को मिला एक और बड़ा रोल!
दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने कैरेक्टर जटायु के लिए भी आवाज दी है. रामायण में जब जटायु स्क्रीन पर आएगा, तब बिग बी की आवाज होगी. वो फिजिकल तौर पर नहीं दिखेंगे. अब मिड डे की रिपोर्ट से पता लगा कि उन्हें नैरेटर के लिए भी अप्रोच किया गया है. सोर्स के मुताबिक, ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन को सूत्रधार बनाने पर चर्चा की जी रही है. उनकी आवाज में वो गंभीरता है जो किसी और में नहीं है. वहीं मेकर्स भी चाहते हैं कि फिल्म की शुरुआत उनकी आवाज से हो.
फिलहाल इस पर बातचीत चल रही है. और उम्मीद है कि लगभग चीजें फाइनल हो जाएंगी. तो रणबीर कपूर, सनी देओल या यश से पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री होगी. बेशक आवाज ही सुनाई दे, पर बिग बी ही होंगे.
दूसरे रोल को लेकर क्या परेशानी आ रही?
अमिताभ बच्चन को जो दूसरी जिम्मेदारी मिल रही है, उसे लेकर सिर्फ एक परेशानी सामने आ रही है. वो यह है कि दो रोल के लिए एक ही आवाज का इस्तेमाल होना मुश्किल हो सकता है. लेकिन क्रिएटिव तौर पर इस मामले को कैसे सुलझाया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है. वहीं फिल्म की शुरुआत में उनका नैरेटर बनना स्ट्रॉन्ग इम्पैक्ट डालेगा. देखना होगा आखिर में मेकर्स इस पर क्या फैसला लेते हैं.