10 बजे हुई मीटिंग की शुरुआत
RBI के एमपीसी मीटिंग (RBI MPC Meeting Live) की शुरुआत आज 10 बजे से हुई है। इस मीटिंग के तहत लिया गया फैसला 6 जून 2025 को सुबह 10 बजे सुनाया जाएगा। रिजर्व बैंक की चल रही एमपीसी मीटिंग को आप सेंट्रल बैंक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इसके साथ ही एक्स प्लेटफॉर्म बने रिजर्व बैंक के प्रोफाइल पर भी मीटिंग का लाइव देखा जा सकता है।
कितनी होगी Repo Rate में कटौती?
Basic Home loan के सीईओ एवं सह-संस्थापक बताते है कि इस साल फरवरी एवं अप्रैल में रेपो रेट में बैक-टू-बैक 25 बेसिस पॉइन्ट्स की कटौती के बाद बेंचमार्क रेट 6 फीसदी तक कम हो गई है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आरबीआई विकास को बढ़ावा देने के लिए अपने उदार रुख को बनाए रखेगा क्योंकि इन्फ्लेशन कंट्रोल में है।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
उन्होंने आगे कहा हाल ही में रेट में कटौती के चलते होम लोन सस्ते हो रहे हैं। हालांकि इसका वास्तविक प्रभाव तभी महसूस होगा जब बैंक इन फायदों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। इन्फ्लेशन में गिरावट को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि रेट में 25 बीपीएस की कटौती और होगी। स्थिर और कम ब्याज़ दर से लोन और अफॉर्डेबल होंगे।
Square Yards के को-फाउंडर और सीईओ ने कहा कि यह केंद्रीय बैंक के लिए कुछ साहसिक कदम उठाने का एक उपयुक्त समय है। रियल इस्टेट के लिए ये कटौती अभी काफी महत्वपूर्ण है। रेपो रेट में कटौती निवेश को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में 1% की कमी भी घर खरीदने वाले की क्रय शक्ति को लगभग 10% तक बढ़ा सकता है।