गांव नथमलपुर निवासी रवीश पुत्र शिवकुमार कुमार 40 वर्ष ब्लाक साढ़ोली कदीम के गांव नौगांवा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था, लेकिन कुछ दिन से वह काम पर नहीं जा रहा था। रवीश के पिता शिव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग दस बजे वह घर से पशुओं का चारा काटने की दरांती लेकर मस्खरा नदी की ओर पशुओं का चारा लेने के लिए गया था।
Outdoor Clothing | Designed to Perform. Built to Endure.
एड
Outdoor Clothing | Designed to Perform. Built to Endure.
Trek Kit India
call to action icon
करीब एक घंटे बाद उन्हें ग्रामीणों ने रवीश के घायल अवस्था में नदी के किनारे पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने देखा कि रवीश का आगे की ओर से गला कटा हुआ था और मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।
रवीश का गला उसकी ही चारा काटने की दरांती से कटा हुआ था और वह भी पास में ही पड़ी थी। उन्होंने बताया कि रवीश का कुछ दिन से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था जिस कारण काफी दिनों से अपने काम पर भी नहीं जा रहा पा रहा था। उसका इलाज सहारनपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। घटना की सूचना पर थाना चिलकाना पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के चार बच्चे हैं। बड़ा पुत्र सोहेल, (15 वर्ष) वुत्र मनीष (8 वर्ष), पुत्री,सलोनी (12 वर्ष) , पुत्री प्रीती (10 वर्ष) है। घर में कमाई का साधन मात्र रवीश रवीश ही था। इस बारे में थाना चिलकाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल व स्वजन द्वारा बताए गए अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।