• Wed, Sep 2025

साइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाजसाइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज

साइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाजसाइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग, खटक रही कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज आजकल लोगों को खटकने लगी है. साइबर सुरक्षा पर अलख जगाने के लिए हरेक कॉल से पहले जोड़ी गई उनकी आवाज वाली कॉलर ट्यून का हाल कोविड से बचाव के संदेश जैसा हो गया है. कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो, 40 सेकेंड तक आवाज को झेलना ही पड़ेगा. भले ही कुछ ही पलों में कोई किसी बड़े संकट से घिरने वाला क्यों ना हो, उदाहरण के तौर पर 32 सेकेंड में टेकऑफ कर एअर इंडिया का विमान धराशायी हो

निहितार्थ ये है कि मुसीबत की घड़ी में अगर किसी को कॉल करें तो पहले बच्चन साहेब की आवाज आपके लिए कोफ्त का सबब बनेगी. यही वजह है कि देशभर में पसंद की जाने वाली आवाज को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐतराज जता रहे हैं.

साइबर सुरक्षा जागरुकता के लिए पिछले साल बच्चन सीनियर की आवाज वाली कॉलर ट्यून को हरेक कॉल से पहले सुनाए जाने की शुरुआत की गई थी. अब देशभर में उकताए लोगों ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय और टेलीकॉल रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) तक से कॉल दर कॉल यह आवाज सुनाए जाने के मसले पर शिकायत की है. जबकि सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
साइबर सुरक्षा संदेश से उकताए लोग
फेसबुक, एक्स, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब समेत हरेक प्लेटफॉर्म पर लोग कह रहे हैं कि चाहे जितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो, बच्चन साहेब को सुनने के बाद ही जिसे कॉल किया है, उससे बात हो पाती है. हालांकि दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की माने तो ऐसा नहीं है, क्योंकि कॉल किए जाने पर कॉलर को बच्चन साहेब की आवाज सुनाई देती है जबकि दूसरे छोर पर रिसीवर के मोबाइल पर बेल जाती है, लेकिन दूरसंचार विशेषज्ञों की माने तो मामला थोड़ा तकनीकी है और कई मौकों पर यह संभव है कि कॉलर ट्यून के बाद ही बेल जाए.

ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ