Saiyaara ने जीता लोगों का दिल
बारिश के मौसम में इस शुक्रवार का दिन शहरवासियों के लिए खास बन गया। सिनेमाघरों में जहां नई फिल्मों की रिलीज से हलचल रही, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platform) पर भी दमदार कंटेंट की बौछार हुई। सैयारा फिल्म ने यूथ को खासा प्रभावित किया।
मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Panday and Aneet Padda) ने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री की। पहले से ही इसके म्यूजिक को यूथ ने काफी पसंद किया और अब फिल्म ने भी पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स बटोर लिया है।
बारिश के चलते सुबह से ही मौसम बेहद सुहाना हो गया था, जिसका फायदा उठाते हुए शहर के कई युवा मल्टीप्लेक्स पहुंचे। सैयारा के पहले शो से ही दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। फिल्म की स्टोरी, फ्रेश कास्ट और रोमांटिक गाने खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स को खूब पसंद आए।
सिनेमाघरों रिलीज होने वाली फिल्में
इसी के साथ सिनेमाघरों में एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great) भी रिलीज हुई, जिसमें जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए। यह फिल्म अपने इमोशनल पार्ट और दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में रही। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की निकिता राय (Nikita Roy) भी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर उतरी, जिसे मिस्ट्री-थ्रिलर पसंद करने वालों ने सराहा।
OTT पर एंटरटेनमेंट का तड़का
ओटीटी की बात करें तो शुक्रवार को कई बड़े नामों की फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) भी रिलीज हुईं। संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-थ्रिलर फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) जी-5 पर रात 8 बजे रिलीज हुई, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। वहीं, केके मेनन की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन-2 जियो सिनेमा पर लॉन्च हुआ। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने काफी सराहा था और अब दूसरा सीजन भी धमाल मचा रहा है।
इसके अलावा, साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स रश्मिका मंधाना, धनुष और नागार्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुबेरा (Kuberaa) भी शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: KBC 17: Amitabh Bachchan के हर एपिसोड की सैलेरी ने उड़ा दिए फैन्स के होश, शॉ से ले रहे हैं इतनी मोटी रकम