• Wed, Sep 2025

सैमसंग लाया 15,999 रुपये का नया 5G स्मार्टफोन, इसमें ढेर सारे AI फीचर्स और 50MP कैमरा भी

सैमसंग लाया 15,999 रुपये का नया 5G स्मार्टफोन, इसमें ढेर सारे AI फीचर्स और 50MP कैमरा भी

Samsung Galaxy F36 5G launched: कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सैमसंग का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए Samsung Galaxy F36 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है बल्कि कई इंटेस्टिंग AI फीचर्स भी पैक करता है। फोन में लेदर टेक्चर वाला बैक पैनल मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और कंपनी का कहना है कि इसे 6 ओएस अपग्रेड मिलेंगे। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी है। ऑफर में फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
एड
Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
Home Fitness Hack
अधिक जानें
call to action icon
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
भारत में फोन को अलग-अलग रैम के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदी कर फोन पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट का लाभ लेकर फोन के 6GB रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन कोरल रेड, लूक्स वायलेट और ओनिक्स ब्लैक में लॉन्च किया गया है। तीनों ही कलर वेरिएंट लेदर टेक्चर के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें- इस फोन का डिस्प्ले टूटा तो लगेगा 76 हजार का फटका, देखें रिपेयरिंग कॉस्ट